12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बढ़ी महिला वोटरों की संख्या

बेतियाः आधी आबादी इस बार के चुनाव में निर्णायक भूमिका के रूप में दिखेगी. क्योंकि इस जिला में महिला मतदाताओं की संख्याओं में लगभग चार प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसकी जानकारी डीएम के हवाले से डीपीआरओ मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पहले जहां एक हजार पुरुष मतदाता के अनुपात में 835 महिलाओं […]

बेतियाः आधी आबादी इस बार के चुनाव में निर्णायक भूमिका के रूप में दिखेगी. क्योंकि इस जिला में महिला मतदाताओं की संख्याओं में लगभग चार प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसकी जानकारी डीएम के हवाले से डीपीआरओ मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पहले जहां एक हजार पुरुष मतदाता के अनुपात में 835 महिलाओं की संख्या थी. अब वह बढ़ कर 854 के करीब पहुंच गयी है. उन्होंने बताया कि डीएम अभय कुमार सिंह ने सभी प्रभारी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. लोक सभा चुनाव की तिथि जब तक घोषित नहीं हो जाती है, तब तक सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेने का काम जारी रहेगा.

मिलेगा पोस्टल बैलेट

सरकारी कर्मचारियों के मतदान के लिए भी सरकार ने इस बार विशेष कदम उठाया है. अब सभी बूथ पर सरकारी कर्मचारियों के मतदान के लिए पोस्टल बैलेट रहेगा. इसके माध्यम से वे पहले अपना मतदान कर मतदान का काम शुरू करेंगे.

कटा वेतन

नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार पर फिर एक बार ने डीएम ने कार्रवाई की. शुक्रवार की बैठक में अनुपस्थित रहने के मामले में डीएम ने उनका एक दिन का वेतन काट दिया.

सुबह-शाम देंगे हाजिरी

मुख्यालय से बाहर रहने वाले प्रखंड के अधिकारियों पर डीएम ने पूरी तरह नकेल शुक्रवार को कस दिया. उन्होंने बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किया कि अब सभी बीडीओ व सीओ को मुख्यालय में ही रहना होगा. इसकी पुष्टि के लिए वे सुबह व शाम में लैंडलाइन फोन से जिला मुख्यालय में अपनी हाजिरी दर्ज करेंगे. जो इस कार्य को नहीं करेगा उन पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें