हायाघाट, दरभंगाः एपीएम थाना क्षेत्र के श्रीपुर बहादुरपुर गांव की दो सगी बहनों की मौत ठंड से हो गयी. दोनों का इलाज डीएससीएच में चल रहा था. स्व महेश भगत की पुत्री सुर्ती कुमारी (6) व मूर्ति कुमारी (4) गुरुवार की शाम दरवाजे पर खेल रही थी़.
दोनों को ठंड से उल्टी होने लगी. इससे दोनों बेहोश भी हो गयी़ चाचा जवाहर भगत ने दोनों को लाकर डीएमसीएच में भरती कराया. मां महोखिया देवी ने बताया, डीएमसीएच इमज्रेंसी में दोनों बहन को ले गये. वहां से दोनों को बच्चा वार्ड में भेज दिया गया. बच्चा वार्ड में पहुंचने के बाद जब मूर्ति को डॉक्टर देख रहे थे तभी उसकी मौत हो गयी. वहीं सुर्ती की मौत इलाज के दौरान रात करीब 10 बजे हो गयी़ सुर्ती के पिता की मौत करीब पांच साल पहले बीमारी से हो गयी़. मां ही मजदूरी कर तीन लड़की व एक लड़के का पालन पोषण करती थी़.
इधर, सरपंच विपीन राय ने घटना की पुष्टि करते बताया कि उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं रहने से दोनों को ठंड लग गयी. मां व बड़ी बहन कंचन कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल था.