23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरीश रावत आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ,ऐलान से पहले भव्य स्वागत

ऐलान से पहले ही हरीश रावत का भव्य स्वागत देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नये नेता का चुनाव शनिवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की होने वाली बैठक में किया जायेगा. इसके बाद शपथ ग्रहण आयोजित किया जायेगा. राजभवन में राज्यपाल अजीज कुरैशी को इस्तीफा सौंपने […]

ऐलान से पहले ही हरीश रावत का भव्य स्वागत

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नये नेता का चुनाव शनिवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की होने वाली बैठक में किया जायेगा. इसके बाद शपथ ग्रहण आयोजित किया जायेगा. राजभवन में राज्यपाल अजीज कुरैशी को इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं को बताया कि नया मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशानुसार चुन लिया जायेगा , जो भी मुख्यमंत्री पद संभालेगा, उसे उनकी शुभकामनाएं हैं.

केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी और अंबिका सोनी केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर शनिवार को यहां पहुंच कर सुनिश्चित करेंगे कि नेतृत्व परिवर्तन निर्बाध तरीके से हो. पार्टी महासचिव अंबिका सोनी पार्टी में उत्तराखंड मामलों की प्रभारी भी हैं.

रावत के नाम की चर्चा : इस बीच ऐसे संकेत हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री के पद की दौड़ में केंद्रीय मंत्री हरीश रावत सबसे आगे हैं. खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रीतम सिंह और वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश के नाम की भी चर्चा है. प्रीतम सिंह रावत खेमे के बताये जाते हैं.

चर्चा है कि अगर रावत विरोधी गुट उन्हें स्वीकार करने से मना कर देता है तो सिंह ‘‘समझौते वाले उम्मीदवार’’ के तौर पर सामने आ सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस समिति के सूत्रों ने बताया कि बहुगुणा की जगह रावत का नाम लगभग तय है.

क्या है कारण : जून में उत्तराखंड में भीषण बारिश और अचानक बाढ़ आने से हजारों लोगों की मौत हो गयी थी. इस प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में बहुगुणा के नेतृत्व कौशल को लेकर सवाल उठ रहे थे और महीनों से अटकलें चल रही थीं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया जायेगा. कुल 22 माह तक पद पर रहने के बाद बहुगुणा की रवानगी को पार्टी के, मजबूत नेतृत्व की अगुवाई में लोकसभा का चुनाव लड़ने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है. राज्य में लोकसभा की पांच सीटें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें