13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के बेटे की पीट- पीटकर हत्या, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

नयी दिल्लीः दिल्ली में अरुणाचल प्रदेश के विधायक के बेटे की पीट- पीटकर हत्या कर दी. युवक की पहचान निडो टानिया के तौर पर की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार निडो टानिया अरुणाचल प्रदेश के विधायक निडो पवित्रा का बेटा था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर मजिस्ट्रेट जांच के […]

नयी दिल्लीः दिल्ली में अरुणाचल प्रदेश के विधायक के बेटे की पीट- पीटकर हत्या कर दी. युवक की पहचान निडो टानिया के तौर पर की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार निडो टानिया अरुणाचल प्रदेश के विधायक निडो पवित्रा का बेटा था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये है.

घटना बुधवार की है. युवक अपने कुछ दोस्‍तों के साथ लाजपत नगर मार्केट खरीदारी के लिए गया था. वहां दुकानदारों ने युवक के बाल को लेकर कोई टिप्पणी की. इसके बाद निडो और दुकानदारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसने झगड़े का रूप ले लिया. निडो ग्रेजुएशन फर्स्‍ट ईयर का स्‍टूडेंट बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार दुकानदारों के साथ कहासुनी के दौरान युवक ने दुकान पर एक ग्‍लास तोड़ दी.

हालांकि, पुलिस ने दखल दिया और युवक को थाने ले गई. लेकिन, कुछ देर बाद पुलिस युवक को लाजपतनगर मार्केट में ही छोड़ गई. इसके बाद गुस्‍साए दुकानदारों ने युवक पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्‍या कर दी. बताया जाता है कि सात-आठ लोगों ने युवक पर डंडे और रॉड से हमला कर दिया.युवक के परिवार वालों का कहना है कि निडो की मौत गुरुवार को ग्रीन पार्क एक्‍सटेंशन स्थित उसके कमरे में हुई है.

वह दुकानदारों के हमले में बुरी तरह जख्‍मी हो गया था. मृतक का एम्‍स में पोस्‍टमार्टम कराया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई कार्रवाई करने से पहले वह पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करेगी. मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपार्ट से मिल पायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें