धनबाद: पुलिस विभाग की अनुशंसा पर झारखंड सरकार ने खूंटी व गिरिडीह के फरार पांच नक्सलियों पर 21 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इनमें से एक पर सात लाख और एक पर आठ लाख का इनाम है.
स्पेशल ब्रांच रांची की ओर से सभी जिलों के एसपी को इसकी सूचना दी गयी है. पहली बार किसी माओवादी पर पांच लाख से ज्यादा की इनाम राशि रखी गयी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से इन कुख्यात उग्रवादियों पर विशेष निगरानी रखने व आसूचना संकलन कर गिरफ्तारी का प्रयास करने का निर्देश दिया गया है.