मधुपुर: शहर के अस्थायी बस पड़ाव के किरानी द्वारा भाड़े को लेकर छात्रों के साथ मारपीट के विरोध में गुरुवार को आदिवासी छात्र सड़क पर उतर गये. उन्होंने सारठ-मधुपुर मुख्य पथ को एसआर डालमियां कूप के निकट करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया.
छात्रों ने बताया कि बुधवार को अस्थायी बस पड़ाव किरानी द्वारा छात्रों के साथ मारपीट करना गलत है. छात्रों ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी. जाम की खबर मिलते ही एसडीओ नंद किशोर लाल, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संजय कुमार प्रसाद समेत पुलिस बल जाम स्थल पर पहुंचे तथा छात्रों के साथ हुई घटना में न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया.
प्रशासन ने किया भाड़ा का निर्धारण : जाम के बाद करीब दो बजे मधुपुर बस एसोसिएशन व छात्रों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर लाल के नेतृत्व में भाड़ा का निर्धारण किया गया. इसमें मधुपुर से पाथरोल जाने के लिए छात्रों तीन रुपये, सिमरा मोड़ के लिए चार रुपये, सारठ के लिए पांच रुपये व बसहा के लिए सात रुपये भाड़ा तय किया गया. जाम करने वालों में बबलू यादव, अंकित श्रीवास्तव, बाबूजन हेंब्रम, रमेश बास्की, अरिंदम मरांडी, गुलाब मरांडी, नारायण टुडू, संजय बास्की, मुनीलाल मरांडी, मोहन मरांडी, प्रदीप सोरेन, सुशील टुडू आदि छात्र शामिल थे.