गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिहार के किशनगंज में सोनिया गांधी द्वारा एएमयू के शिलान्यास का विरोध किया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने स्थानीय टावर चौक पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का पुतला दहन करने के साथ ही विरोध में नारे लगाये. इस दौरान परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक रौशन सिंह ने कहा कि किशनगंज में 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी बांग्लादेशी घुसपैठियों की है.
अभाविप शुरू से ही बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ आंदोलन करती रही है. ऐसे में केंद्र की कांग्रेस सरकार एक बार फिर वोट बैंक की राजनीति करते हुए बांग्लादेशियों को देश से बाहर करने के बजाय उन्हें संरक्षण देने का कार्य कर रही है.
विभाग संयोजक संदीप देव ने कहा कि किशनगंज में एएमयू का शिलान्यास कर केंद्र में बैठी भ्रष्ट सरकार बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के माध्यम से बांग्लादेशियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तथा आने वाले चुनाव में उन्हें वोट बैंक के रूप में प्रयोग करने के लिए कर रही है. इससे स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं होगा. मौके पर कॉलेज अध्यक्ष कुमार सौरभ, सचिन दास, हिमांशु कुमार, उमेश यादव, सुरज कुमार, दिलखुश, विवेकानंद राय, दीपक सिंह, सुमन चौधरी, सुमन सिंह, कपिलदेव यादव, हरिहर कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.