बेतियाः अंहिसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके शहादत दिवस पर लोगों ने उनके प्रतिमाओं फूल-माला अर्पित किया. गांधी के 66 वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में पूरे जिले में मनाया गया. इस दौरान नगर के हरिवाटिका चौक व गौशाला स्थित गांधी के प्रतिमा की साफ-सफाई की गयी.
डीएम अभय कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर समाहरणालय परिसर में डीएम की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. वही जिला जज पीसी गुप्ता के कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव, राजा राम का गायन कर राष्ट्र के महा नायक को श्रद्धांजलि दी गयी.
इस मौके पर सीजेएम मनोज कुमार सिंह ने गांधी जी के जीवन पर विस्तृत रूप से चर्चा की. इस अवसर पर जिला अपर सत्र न्यायधीश कृष्णनंद कुमार, अतुल श्रीवास्तव, विपिन बिहारी मिश्र, एसडीजेएम के प्रसाद समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. वही जिला विधिज्ञ संघ के सभागार में भी एक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने की. वरीय अधिवक्ता राघव शरण चौबे, जटाशंकर सिंह, किशोरी लाल सिकारियां आदि ने अपना विचार रखा.
शहादत पर कार्यक्रमों का लगा रहा तांता
गांधी की शहादत दिवस पर कार्यक्रमों का तांता लगा रहा . आरएलएसवाइ कॉलेज में गांधी अध्ययन केंद्र की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डा. ओपी यादव ने की. अध्ययन केंद्र के निदेशक डा. अभय कुमार सिंह, डा. श्रीनारायण सिंह, प्रो. अरविंद, डा. दिग्विजय यादव आदि उपस्थित थे. जिला कांग्रेस की ओर से हरिवाटिका व गोशला चौक स्थित बापू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष विनय कुमार शाही , प्रो. बीएन चौबे , उमेश पटेल, मोहम्मद हसन, धनंजय तिवारी, विनय यादव आदि उपस्थित थे. छात्र राजद की ओर से जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रहित में शहीद होने वाले बापू के पद चिह्नें पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर प्रभु यादव, मो. साहेब, इंद्रजीत यादव आदि उपस्थित थे. संत कोलंबस हाई स्कूल में गांधी की पूण्य मनायी गयी. विद्यालय के निदेशक मो. नुरैन खां की अध्यक्षता में शिक्षकों व बच्चों ने बापू चित्र पर माल्यार्पण किया. मध्य विद्यालय हिंदू अनाथालय में भी गांधी को याद किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक सुषमा फेलिस्क ,रविकांत झा , प्रमिला द्धिवेदी आदि मौजूद थे.
बापू की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण
गौनाहा. प्रखंड क्षेत्र के भितिहरवा गांधी आश्रम में गुरुवार को बापू के शहादत दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार पांडे व एसडीपीओ संजय कुमार ने बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. संत जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बापू द्वारा गाये गये भजन राघव पति राजा राम भजन प्रस्तुत किया गया.
श्री पांडे ने मौके पर उपस्थित लोगों को बापू के सपनों को साकार करने के लिए उनके बताये गये रास्तों पर चलने की सलाह दी. मौके पर बीडीओ म. हसजाम, सीओ पूर्णेदु कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, मुखिया बागड़ साह, सरपंच नंदकिशोर चौरसिया आदि उपस्थित थे.