8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध समीक्षा: नये एसपी ने की पहली बैठक, कहा यूनिफॉर्म में करें ड्यूटी

बोकारो: जिले के नये एसपी जितेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों व थानेदारों के साथ पहली अपराध समीक्षा बैठक की. कहा : सभी पुलिस अधिकारी नये व आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध व उग्रवाद पर अंकुश लगाने का काम करें. जिस थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा. वहां […]

बोकारो: जिले के नये एसपी जितेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों व थानेदारों के साथ पहली अपराध समीक्षा बैठक की. कहा : सभी पुलिस अधिकारी नये व आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध व उग्रवाद पर अंकुश लगाने का काम करें. जिस थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा. वहां कार्यरत पुलिस अधिकारियों को जवाब देना होगा.

संतोषजनक जवाब नहीं देने व अपराधियों को गिरफ्तार करने में असफल पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. कार्य में शिथिलता बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को थाना से हटा कर पुलिस लाइन भेजा जायेगा. थाना पर आये आम लोगों से पुलिस अधिकारी शालीनता पेश आये. उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुन कर त्वरित कार्रवाई करे.

थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी केवल कार्यालय में ही बैठ कर अपना काम नहीं करें. ड्यूटी के दौरान पूरे यूनिफॉर्म में सड़क पर नजर आयें. आम जनता के हित से जुड़े पासपोर्ट, आचरण आदि कागजात की जांच एक सप्ताह के भीतर पूरा करें. जांच के नाम पर आम जनता को परेशान नहीं करें. जेल में बंद व जमानत पर जेल से छूटे अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर रखें. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मी सुरक्षा नियमों का शत प्रतिशत पालन करते हुए गश्त करें. उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए आम जनता से मधुर संबंध बनाये. गुप्तचर की संख्या बढ़ा कर उग्रवादी गतिविधि पर नजर रखें. बैठक में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

ड्यूटी में तत्पर रहने वाले होंगे सम्मानित : एसपी ने कहा : अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी में तत्पर रहने वाले पुलिस कर्मी व अधिकारियों की पहचान कर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. वहीं ड्यूटी में शिथिलता व अनुशासन हीनता की बात आने पर कार्रवाई तय है. कोयला-लोहा व अन्य प्रकार के आर्थिक अपराध पर पूरी तरह से रोक लगायें. किसी भी सूरत में लोहा व कोयला की तस्करी नहीं होनी चाहिए. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को जमीन संबंधी विवाद से दूर रहने का निर्देश दिया है. इस तरह के विवाद को कोर्ट से सुलझाने की बात कही. जमीन संबंधी विवाद को जन्म देने वाले माफियाओं को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने, न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट व कुर्की जब्ती मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने, वाहन जांच के दौरान हेलमेट, कागजात व काला शीशा के साथ-साथ आर्म्स जांच भी करें. पकड़े गये सभी वाहनों की डिक्की व उस पर सवार लोगों की भी जांच करें. आम लोगों द्वारा दी गयी सूचना पर थानेदार त्वरित कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें