कोलकाता: राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने यहां के महिला थानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. सात फरवरी को मुख्यमंत्री इन 10 महिला थानों का उदघाटन करेंगी. इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में नवान्न भवन में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जहां इन थानों में आधारभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गयी.
प्राय: सभी कर्मी होंगी महिलाएं
राज्य के गृह विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन महिला थानों में सिर्फ ड्राइवर को छोड़ कर ओसी से लेकर सफाईकर्मी तक सभी कर्मचारी व अधिकारी महिलाएं ही होंगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 330 नये पदों का सृजन किया है.
राज्य सरकार ने हुगली जिले के श्रीरामपुर, उत्तर 24 परगना के बैरकपुर, दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर, बर्दवान जिले के सूरी, मालदा जिले के इंगलिश बाजार, बर्दवान सदर, मेदिनीपुर सदर, बांकुड़ा सदर, पुरुलिया सदर सहित अन्य क्षेत्रों में महिला थाने खोले जायेंगे. इन थानों के गठन के लिए राज्य सरकार की ओर से अगले सप्ताह तक अधिसूचना जारी की जायेगी. गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तृणमूल सरकार ने कुल 65 महिला थानों का गठन करने का फैसला किया है, जिसमें से 10 थानों का गठन पहले ही किया जा चुका है. अब दूसरे चरण में राज्य सरकार ने और 10 महिला थानों का गठन करने जा रही है. अगले दो-तीन वर्षो में सभी 65 महिला थानों की स्थापना करने की योजना बनायी गयी है.