मुजफ्फरपुर: सेल टैक्स ने कर नहीं चुकाने वाले व्यवसायियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. व्यवसायियों की ऑन लाइन सुविधा परमिट बंद की जा रही है. जिनके यहां विभाग का कर बकाया है. इस क्रम में अब तक 300 व्यवसायियों की सुविधा बंद की जा चुकी है. इसके अलावा अन्य व्यवसायियों को भी नोटिस जारी किया गया है. विभाग ने करीब दो वर्ष बाद सख्त कदम उठाया है.
इससे पहले व्यवसायियों को मैंसेंजर व नोटिस भेज कर कर चुकाने के लिए कहा गया था. अधिकारियों का कहना है कि दर्जनों व्यवसायियों ने निर्धारित तिथि के पहले तक टैक्स चुकाने का भरोसा दिलाया था. लेकिन व्यवसायी टैक्स जमा करने के प्रति उदासीन बने रहे. जिस कारण विभाग वर्ष 2012-13 के लक्ष्य में पीछे रहा. हालांकि विभाग 2013-14 के लक्ष्य में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है.
प्रति महीने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वसूली के लिए विभाग ने अब एक-एक प्रतिष्ठानों की कार्यवाही पर नजर रखना शुरू किया है. ऑन लाइन सुविधा परमिट जेनरेट होने के बाद विभाग टैक्स वसूली की पहल शुरू कर देता है.
बिना परमिट सामान मंगा व्यवसायी लगा रहे चूना
जिले में बिना परमिट सामान मंगा कर कई व्यवसायी सेल टैक्स को प्रति महीने लाखों का चूना लगा रहे हैं. प्रति महीने विभाग का धावा दल बिना परमिट सामान लाने वाले 15 से 20 ट्रकों को जब्त कर रहा है. लेकिन यह सिलसिला रुका नहीं है. धड़ पकड़ के बावजूद राज्य व बाहर से सामान मंगाये जा रहे हैं. एक से दूसरे राज्य में सामान ले जाने में यहां कर चुकता नहीं करने के नियम के तहत भी कर की चोरी हो रही है. दूसरे राज्यों के सामान में यहां के व्यवसायी भी अपना सामान लोड करवा देते हैं. जांच में कहा जाता है कि ट्रक दूसरे राज्य जा रही है. जबकि उसमें से कुछ सामान जिले में उतार लिया जाता है. विभाग संभावना के बावजूद ऐसे ट्रकों को नहीं पकड़ पाते. अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए पूरे ट्रक में रखे सामान को बाहर निकाल कर जांच करनी होती है. सभी ट्रकों में ऐसी जांच संभव नहीं हो पाती.