13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती का प्रयास, कागजात फाड़े

बरकट्ठा : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा में डकैती का प्रयास किया गया. मंगलवार रात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने की नकाम कोशिश की गयी. बैंक बरकट्ठा थाना से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड के किनारे अवस्थित है. बैंक में अपराधी शटर का लॉक तथा ताला तोड़ कर घुसे. परिसर के नीचे […]

बरकट्ठा : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा में डकैती का प्रयास किया गया. मंगलवार रात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने की नकाम कोशिश की गयी. बैंक बरकट्ठा थाना से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड के किनारे अवस्थित है. बैंक में अपराधी शटर का लॉक तथा ताला तोड़ कर घुसे.

परिसर के नीचे स्थित आवास में सोये कर्मी रमेश प्रसाद आहट सुन कर जग गये. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना शाखा प्रबंधक गौरीशंकर सिंह एवं मकान मालिक पितंबर नायक को दूरभाष पर दी. बरकट्ठा थाना का सरकारी मोबाइल फोन बंद रहने से लोगों ने मामले की जानकारी हजारीबाग एसपी एवं बरही डीएसपी को दी.

अपराधी लॉकर तोड़ पाते इसी बीच पुलिस के आने की भनक लगते ही भाग खड़े हुए. बैंक के अंदर रखे गोदरेज आलमीरा को अपराधियों ने तोड़ डाला. आलमीरा में पैसा नहीं मिलने पर उसमें रखे कागजात को फाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. रात में डीएसपी अविनाश कुमार पुलिस दल के साथ बैंक पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस बाबत शाखा प्रबंधक ने बरकट्ठा थाना में लिखित आवेदन दिया है.

मालूम हो कि निर्माणाधीन मकान में बैंक को जल्दबाजी में खोला गया है. जिसका लाभ अपराधी उठाने के फिराक में थे. अपराधियों ने तीन शटर को तोड़ कर घटना को अंजाम देने की कोशिश की. पर सफल नहीं हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें