7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता का परिचय दे समाज

सीटीयूएस का 13वां वार्षिक जतरा सह सामूहिक विवाह गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज का 13वां वार्षिक जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम मुख्य परिसर में बुधवार को हुआ. जतरा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सह साहित्यकार डॉ भुवनेश्वर अनुज ने की. जतरा का शुभारंभ अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के […]

सीटीयूएस का 13वां वार्षिक जतरा सह सामूहिक विवाह

गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज का 13वां वार्षिक जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम मुख्य परिसर में बुधवार को हुआ. जतरा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सह साहित्यकार डॉ भुवनेश्वर अनुज ने की. जतरा का शुभारंभ अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया.

गुमला जिले के सभी प्रखंडों से आये कुल 21 जोडे का सामूहिक विवाह कराया गया. विवाह के उपरांत महिला कमेटी के द्वारा नगर भ्रमण कर देवी मंडप परिसर में नव वर वधू को आशीर्वाद दिलाया गया. मौके पर 51 गरीब असहाय छात्राओं को छात्रवृत्ति की प्रोत्साहन राशि आगंतुक अतिथियों द्वारा प्रदान की गयी. कार्यक्रम से पूर्व जिलाध्यक्ष मुनेश्वर साहू ने अपने स्वागत भाषण में आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज के बैनर के साथ एकजुटता का आह्वान किया.

जतरा में उपस्थित लोग : तेली जतरा में पूर्व विधायक समीर उरांव, दुखा भगत, लोहरदगा जिलाध्यक्ष शिवदयाल साहू, धर्मेद्र साहू, पन्ना लाल साहू, गिरधारी राम गंझू, रवि गोरई, अजरुन साहू, जितेंद्र साहू, शिव साहू, प्रसाद नाग, मधुराम साहू, लाल मोहन साहू, जिलाध्यक्ष बसंती देवी, मुनेश्वर साहू, शिवचरण साहू, हीरा साहू, कलिंद्र साहू, राजू कच्छप, महेश लाल, कुलदीप ओहदार, सतवंती देवी, फुलचंद साहू, राधेश्याम अग्रवाल, उपेंद्र पाल नहन, दीपक साहू, माणिक चंद साहू, सिकंदर साहू, डॉ टी साहू, बैजनाथ साहू, जगत महतो, मधुराम साहू, बलराम साहू, अजरुन साहू, शिवा साहू सहित हजारों तेली समुदाय के महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें