साहिबगंज : साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड के कई रेलवे स्टेशनों पर अब तक फुट ओवरब्रिज नहीं बन पाया है. इसकी वजह से यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर लाइन पार करना पड़ता है. ऐसे में किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में झारखंड राज्य किसान सभा के नंद किशोर चौधरी ने रेल मंत्री सहित डीआरएम को पत्र लिखकर सकरीगली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की है.
सकरीगली, करणपुरातो, तालझारी, कल्याणचक व धमधमियां रेलवे स्टेशनों पर अब तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेलवे सूत्रों के अनुसार कुछ स्टेशनों पर तो फुट ओवरब्रिज के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन, अब तक स्थल चयन पूरा नहीं हो सका है. श्री चौधरी ने बताया कि सकरीगली रेलवे स्टेशन पर जहां फुट ओवरब्रिज के बनाने की स्वीकृति दी गयी है, वह स्थल उपयुक्त नहीं है.