नयी दिल्ली,: बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (इरडा) ने आम निवेशकों से सतर्क रहने एवं ऐसे शरारती तत्वों द्वारा गढ़ी गई फर्जी स्कीमों के झांसे में नहीं आने की सलाह दी है जो बीमा नियामक या बीमा कंपनियों के नाम का इस्तेमाल करते हैं.
बीमा नियामक ने कहा कि उसे ई.मेल और पत्रों के माध्यम से शिकायतें मिल रही हैं कि आम निवेशकों को अज्ञात लोग फोन कर खुद को नियामक या बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि बताकर विभिन्न बीमा कंपनियों की पालिसियों की पेशकश कर रहे हैं.