19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करुणानिधि ने स्टालिन की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

चेन्नई : द्रमुक के प्रथम परिवार में बढ़ती कलह के बीच पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिख कर अपने छोटे बेटे स्टालिन के लिए सुरक्षा मांगी है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि करुणानिधि ने अलागिरी घटना के बाद हाल ही में मनमोहन को पत्र लिख कर स्टालिन की सुरक्षा बढ़ाने […]

चेन्नई : द्रमुक के प्रथम परिवार में बढ़ती कलह के बीच पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिख कर अपने छोटे बेटे स्टालिन के लिए सुरक्षा मांगी है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि करुणानिधि ने अलागिरी घटना के बाद हाल ही में मनमोहन को पत्र लिख कर स्टालिन की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है.उल्लेखनीय है कि पारिवारिक कलह के बाद करुणानिधि ने अपने बड़े बेटे एमके अलागिरी को पार्टी से निलंबित कर दिया है.सूत्रों ने पत्र का मजमून बताने से इनकार कर दिया.

करुणानिधि ने कल अलागिरी पर अपने छोटे भाई के खिलाफ अनजानी नफरत पालने का आरोप लगाते हुए कल कहा था कि उसने यहां तक कहा कि स्टालिन तीन माह में मर जायेगा. अलागिरी ने इन आरोपों से इनकार किया था.

अलागिरी ने कहा था, मैं अपने सपने में भी इस तरह के आरोपों की कल्पना नहीं कर सकता . खैर में इसे अपने जन्मदिन पर उनकी शुभकामनाओं की तरह लेता हूं. (अलागिरी का जन्मदिन 30 जनवरी को है).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें