अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेता इरफान खान इन दिनों कश्मीर में विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म हैदर के लिए शूटिंग कर रहे हैं. खबर हैं कि एक सीन के शूटिंग के दौरान उनपरकंगरी नामक आग से भरा एक बर्तन फेंक दिया.
मनोरंजन साइट कोईमोईडॉटकॉम के अनुसार एक किडनैपिंग सीन में शाहिद को कार से भीड़ की तरफ आना था, इस सीन में शाहिद पर कंगरी फेंक दिया गया. हमले से शाहिद कपूर और इरफान सुरक्षित हैं.फैन्स की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा. शाहिद इससे पहले भी हैदर की शूटिंग के दौरान झंडे फहराने के एक सीन के दौरान भी हैदर के स्टारकास्ट पर हमले की बात सामने आई थी.
हैदर शेक्सपियर के उपन्यास हैमलेट पर अधारित है. फिल्म का कश्मीर के शूटिंग का शेड्यूल 27 जनवरी तक पूरा होना था, पर अब इसके डेट के आगे चले जाने की संभावना है. फिल्म का निर्देशन ओंकारा, कमीने, सात खून माफ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक विशाल भारद्वाज कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद कपूर, इरफान खान, तबू और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं.