11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसीपी सिंह के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी, 6.7 करोड़ की संपत्ति बरामद

पटना: विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने मंगलवार को गृह (कारा) विभाग में निदेशक (उद्योग) वीसीपी सिंह के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान छह करोड़ 65 लाख, 57 हजार, 600 रुपये की चल और अचल संपत्ति बरामद की गयी है. बरामद संपत्ति का अभी जो मूल्यांकन किया है, उनमें नकद, गहने और कई […]

पटना: विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने मंगलवार को गृह (कारा) विभाग में निदेशक (उद्योग) वीसीपी सिंह के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान छह करोड़ 65 लाख, 57 हजार, 600 रुपये की चल और अचल संपत्ति बरामद की गयी है. बरामद संपत्ति का अभी जो मूल्यांकन किया है, उनमें नकद, गहने और कई प्लॉटों की कीमत को नहीं जोड़ा गया है. इसका मूल्यांकन होने के बाद बरामद संपत्ति आठ से नौ करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. एसवीयू के आइजी प्रवीण वशिष्ठ ने देर शाम कहा कि अभी हमारी कार्रवाई जारी है और जब तक यह पूरी नहीं होती, तब तक बरामद संपत्ति के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

छापेमारी में बिहार कारा सेवा के इस अधिकारी के ठिकानों से पांच करोड़, 63 लाख, 60 हजार रुपये की अचल संपत्ति और एक करोड़, एक लाख, 97 लाख, 600 रुपये की चल संपत्ति का पता चला है. छापेमारी देर शाम बाद भी जारी थी. इससे पहले एसवीयू की छह अलग-अलग टीमों ने सुबह वीसीपी सिंह के बेली रोड स्थित 21/60 ऑफिसर्स फ्लैट, बोरिंग रोड के पास नागेश्वर कॉलोनी में पत्नी के नाम 2011 में

खरीदा गया रॉयल किंग्स रिसोर्ट, रिसोर्ट के ठीक सामने वीणा मेंसन अपार्टमेंट के तीसरे व चौथे तल पर बने 13 कमरों के भव्य महलनुमा फ्लैट और श्रीकृष्णापुरी के प्लॉट संख्या-127 इ में बना एक भव्य मकान में एक साथ छापेमारी शुरू की. इस दौरान गुड़गांव के सेक्टर-22 में तीन मंजिला भवन, दिल्ली के पॉश इलाके द्वारिका के पालम विहार में जमीन और मकान, मुजफ्फरपुर में जवाहर लाल रोड, टरवान और सिकंदरपुर में भव्य व्यावसायिक इमारतें, सीतामढ़ी के तलखापुर में लाखों की जमीन से संबंधित दस्तावेज बरामद किये गये हैं. इसके अलावा वीसीपी सिंह और उनकी पत्नी निर्मला सिंह के विभिन्न बैंक खातों में जमा 33 लाख, 60 हजार रुपये, एलआइसी, पोस्ट ऑफिस और अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश किये गये 22 लाख, 60 हजार रुपये, एक चार पहिया वाहन और पत्नी के नाम नागेश्वर कॉलोनी के रॉयल किंग्स रिसोर्ट में कुल 44 लाख रुपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किये गये हैं.

आइजी प्रवीण वशिष्ठ के अनुसार, पटना के नौबतपुर में फॉर्म हाउस के लिए खरीदी गयी जमीन और श्रीकृष्णापुरी में तीन कट्ठे के प्लॉट पर निर्माणाधीन मकान की कीमत का अभी मूल्यांकन नहीं किया गया है, जबकि उनके घर से एसवीयू को 80 हजार नकद और भारी मात्र में सोने-चांदी के गहने के अलावा एक बैंक लॉकर का भी पता चला है.

प्रवीण वशिष्ठ ने कहा कि अभी जांच प्रारंभिक चरण में है. जांच पूरी होने के बाद इसमें कई गुना वृद्धि हो सकती है. स्वर्णाभूषण, बैंक लॉकर और बैंक खातों की जांच का काम बुधवार को शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें