लंदन : टेनिस अब हाइटेक होने जा रहा है. दो अलग-अलग कंपनियों बाबोलात और सोनी ने रैकेट से अटैच होनेवाला सेंसर बनाया है, जो खिलाडि़यों की मदद के लिए वर्चुअल कोच की भूमिका निभायेगा.
इन सेंसरों को जरिये खिलाडि़यों को कई जरूरी आंकड़े मिलेंगे, जिनसे वे अपने खेल में निखार ला सकेंगे. इन आंकड़ों में बॉल स्पीड, सटीकता, फॉरहैंड व बैकहैंड की संख्या आदि शामिल हैं. खास बात है कि इन सेंसर को ब्लू टूथ या डाटा केबल के जरिये मोबाइल, टैब या कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है. इतना ही नहीं, इस सेंसर की मदद से पेशेवर खिलाड़ी भी मैच के दौरान अपने शॉट का विश्लेषण कर सकते हैं और अपनी गलतियां पकड़ सकते हैं.
* …तो ग्रैंड स्लैम में भी खिलाड़ी करेंगे इस्तेमाल
इन सेंसरों को अप्रूवल के लिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आइटीएफ) के पास भेजा गया है. अगर इसे आइटीएफ की स्वीकृति मिल जाती है, तो इसका इस्तेमाल ग्रैंड स्लैम इवेंट के दौरान भी किया जा सकेगा. बाबोलात के सेंसर युक्त रैकेट अभी तमाम बड़े देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. वहीं, सोनी के सेंसर की बिक्री अभी सिर्फ जापान में ही हो रही है.
* 11 हजार रुपये कीमत होगी सोनी के उपकरण की
* वजन और आकार में बदलाव नहीं
खिलाडि़यों को इन सेंसर युक्त रैकेट के इस्तेमाल में परेशान न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. सेंसर को रैकेट के (ग्रिप) हैंडल में लगाया गया है. इसकी वजह से रैकेट के वजन और आकार में कोई परिवर्तन नहीं आयेगा.
* 25 हजार रुपये कीमत है बाबोलात प्योर ड्राइव की