कोडरमा बाजार : लोकाई के बलरोटांड़ निवासी भिखी पासवान के 20 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान का शव गांव के ही एक कुएं से बरामद किया गया है. सोनू जेजे कॉलेज में बीकॉम का छात्र था. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के भाई रंजीत पासवान ने बताया कि उसका भाई सोनू पासवान मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे शौच करने के लिए बगल के तालाब में गया था. काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू की.
इस क्रम में गांव के ही कुएं के पास उसका चप्पल मिला. शक होने पर कुएं में उतर कर देखा तो उसका भाई मृत पड़ा था. रंजीत ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. उसने यह भी बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व गोतिया के साथ जमीन विवाद होने पर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था. यहां तक कि उन्हें स्थानीय मंदिर में भी पूजा करने की इजाजत नहीं थी. उन लोगों के द्वारा जमीन विवाद में किये गये मुकदमे को वापस लेने का दबाव दिया जा रहा था. इधर, प्रभारी थाना प्रभारी रामानंद प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा.