सिमरिया : खाता ऑडिट करने आये सहारा इंडिया परिवार के चतरा ब्रांच मैनेजर तथा सिमरिया ब्रांच मैनेजर को सिमरिया के खाता धारियों ने बंधक बना लिया़ ग्रामीणों ने मंगलवार को बगरा रोड के पास मैनेजर विजय कुमार मेहता व सिमरिया ब्रांच मैनेजर नंदकिशोर प्रसाद साहू को एक घंटा तक बंधक बनाये रखा.
खाताधारी पैसा भुगतान करने की मांग कर रहे थ़े ग्रामीणों ने मेराज अंसारी को बिना कारण कार्य करने पर रोक लगाये जाने के कारण पैसे की लेन-देन नहीं होने का आरोप लगाया़ खाताधारी पैसे की लेन-देन करने व मेराज को वापस लाने की मांग कर रहे थ़े दूसरी ओर सिमरिया के ब्रांच मैनेजर श्री साहू ने बताया कि मेराज सीनियर होने के बाद भी दूसरे कंपनी में कार्य कर रहे थ़े इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर उन्हें हटाया गया़ वे खाताधारियों को गुमराह कर रहे हैं