घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में केंद्रीय टीम के समक्ष ही विभिन्न गांवों से आये पुरुष और महिलाओं ने पंचायत सेवक देवानंद पातर को पुरुष और महिलाओं ने घेर लिया. मायनो हांसदा, गिरिश पात्रो, पदमा दास, रसना ने कहा कि उनके पास बीपीएल कार्ड तो है, परंतु उन्हें किसी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिलता है. वृद्धाओं को वृद्धा पेंशन नहीं मिलती है. वहीं लैंपस का पास बुक दिखाते हुए जितेन गिरी, हराधन सोरेन, कैप्टन धीवर ने कहा कि उन्हें लैंपस से पेंशन नहीं मिलती है. एसडीओ अमित कुमार ने केंद्रीय टीम को बताया कि कुछ लोगों को पेंशन मिल रही है और कुछ लोगों को नहीं मिल रही है.
उन्होंने लाभुकों से राष्ट्रीय बैंक में खाता खोलने की अपील की, ताकि उन्हें पेंशन मिल सके. केंद्रीय टीम ने माना कि बीपीएल कार्ड जिन लोगों के पास है, वैसे लोगों की वृद्धा पेंशन के लिए सूची बननी चाहिए. पंचायत के मुखिया दुर्गा चरण मुमरू, समिति के सदस्य सुशीला टुडू ने टीम से कहा कि चेक डैम का निर्माण मनरेगा से हो रहा था, वह बंद हो गया है, उसे दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया पूरी करायी जाये, ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके. केंद्रीय टीम ने कहा कि ग्राम सभा के तहत प्रखंड में योजनाएं चयनित कर भेजी जायें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.