मुंबई : मॉडल-अभिनेत्री प्रीति देसाई का कहना है कि जब उनके प्रेमी और अभिनेता अभय देओल फिल्म में किसी दूसरी अभिनेत्री से प्रेम करते हैं तो उन्हें असुरक्षा की भावना नहीं आती.29 वर्षीय प्रीति कहती हैं कि उनकी अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘शोर इन द सिटी’ में दिए अंतरंग दृश्य ने उन्हें ऐसी चीजों से निपटना सिखाया. प्रीति ने बताया, ‘‘अगर मैं अभिनेत्री न होती और अगर मैंने ऐसा दृश्य न दिया होता तो शायद मैं असुरक्षित महसूस करती. लेकिन चूंकि मैंने खुद अपनी पहली फिल्म में अंतरंग दृश्य दिया है तो मैं जानती हूं कि यह काम का ही हिस्सा है.’’
प्रीति ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दूसरों की सराहना करना अच्छा है. उनसे जलना क्यों?’’ जहां तक शादी की बात है तो प्रीति नजदीकी भविष्य में ऐसा होता नहीं देखतीं. उन्होंने कहा, ‘‘अभी मैं शुरुआत ही कर रही हूं, मुझे बहुत कुछ हासिल करना है. हम खुश हैं और एक दूसरे को लेकर सुरक्षित महसूस करते हैं. शादी के लिए मैं तैयार होना चाहती हूं लेकिन अभी बस मैं अच्छा काम करना चाहती हूं.’’