नयीदिल्ली/रांची : बोकारो इस्पात संयंत्र में राजनीतिक नेताओं और एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जुड़े कुछ लोगों की कथित अनियमित नियुक्तियों के सिलसिले में सीबीआई ने आज नौ शहरों में 35 स्थानों पर तलाशी ली.
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि धनबाद में एक पूर्व कार्यपालक अधिकारी जीवेश मिश्र और सात अन्य आरोपियों के खिलाफ एक मामला तथा तत्कालीन महाप्रबंधक ए के नरुला एवं 14 अन्य आरोपियों के खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. यह मामला इस्पात संयंत्र में नियुक्ति प्रक्रिया में कथित अनियमितता से संबंधित है जिसमें दो रसूखदार राजनीतिक नेताओं एक राज्यसभा प्रत्याशी तथा एक पूर्व राज्यपाल और एक सेवानिवृत्त जज से जुड़े लोगों को तरजीह दी गई.
सूत्रों ने बताया कि रांची, बोकारो, पटना, आरा, भुवनेश्वर, भोपाल, दिल्ली और मुंबई सहित नौ शहरों में करीब 35 से 40 जगहों पर तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि तलाशी ली जा रही है और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.