नयी दिल्ली : आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला नया स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड 105 रुपये का पड़ेगा. आयकर विभाग ने हाल ही में नया पैन कार्ड जारी करने से पहले व्यक्तिगत जानकारी की पुष्टि करने और व्यक्तियों अथवा कंपनियों के मालिकाना दायरे में आने वाली संपत्तियों का पता लगाने के लिये नई प्रक्रिया अधिसूचित की है. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘‘नया पैन कार्ड पाने की लागत अब सभी कर सहित 105 रुपये होगी.
पैन कार्ड के बारे में हाल में कई शिकायतें मिलीं हैं. नकली पैन कार्ड, एक ही कंपनी के नाम पर कई पैन कार्ड मिलने की घटनायें सामने आने के बाद कार्ड बनाने की प्रक्रिया बदली गई है. इसमें जन्मतिथि, घर का पता और पहचान से जुड़े दस्तावेजों की पुष्टि के लिये उनके मूल दस्तावेज देखे जायेंगे.’’ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: ने 3 फरवरी से प्रक्रिया में बदलाव का एलान करते हुये कहा है कि व्यक्तियों तथा अन्य जो भी पैन कार्ड बनावाना चाहते हैं अपनी पहचान, पता और जन्मतिथि दस्तावेजों की उनकी मूल प्रति के साथ सत्यापित कराना होगा. पैन आवेदन जमा कराते समय इन दस्तावेजों की जांच की जायेगी. सत्यापन के बाद मूल दस्तावेज आवेदक को लौटा दिये जायेंगे. आवेदक को फोटो प्रतियों को स्वंय सत्यापित करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.