11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल को मूर्ख और मोदी को हत्यारा बताने वाले ट्वीट पर फंसे केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर विवादों में घिर गए जब उन्होंने एक संगीत निर्देशक के कथित तौर पर विवादास्पद ट्वीट पर रीट्वीट किया. प्रतीत होता है कि यह रीट्वीट कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लक्ष्य कर किया गया है. संगीत निर्देशक विशाल डडलानी के […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर विवादों में घिर गए जब उन्होंने एक संगीत निर्देशक के कथित तौर पर विवादास्पद ट्वीट पर रीट्वीट किया. प्रतीत होता है कि यह रीट्वीट कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लक्ष्य कर किया गया है.

संगीत निर्देशक विशाल डडलानी के ट्वीट के जवाब में केजरीवाल ने कल रात रीट्वीट किया जिसमें कहा गया था एक बेवकूफ और एक हत्यारे के बीच फंसा…अब क्या, भारत.? एक निजी समाचार चैनल द्वारा राहुल गांधी का एक साक्षात्कार प्रसारित किए जाने के बाद डडलानी ने टिप्पणियां की थीं.

डडलानी पहले भी विवादित टिप्पणियां करते रहे हैं. लेकिन उनके ट्विट को केजरीवाल द्वारा रीट्वीट किए जाने पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. केजरीवाल के रीट्वीट को एक प्रकार से उनकी ओर से डडलानी के विचारों को सही ठहराने की मोहर लगाने के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा ने इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को कुछ भी कहते समय खासा सचेत रहना चाहिए.

पार्टी के मुताबिक, इस तरह की भाषा न तो एक मुख्यमंत्री की और न ही एक सांसद की भाषा हो सकती है. भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें सोच समझ कर बोलना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें सोशल मीडिया में न तो रीट्वीट करना चाहिए और न ही इस तरह की भाषा शुरु करना चाहिए.

उन्होंने यह भी सलाह दी कि मुख्यमंत्री होने के नाते केजरीवाल को, जो वह कर रहे हैं, उस बारे में सतर्क रहना चाहिए. सीतारमन ने कहा क्या ये टिप्पणियां सार्वजनिक हस्तियों पर हैं. एक गुजरात का मुख्यमंत्री और दूसरा संसद सदस्य है. संगीत निर्देशक की अपनी राय हो सकती है लेकिन मुख्यमंत्री (केजरीवाल) को सतर्क रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें