कोलकाता: प्रदेश भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल की याद महानगर के लोगों को सोमवार को दिलायी. श्री वाजपेयी के शासनकाल के दौरान जिन कीमतों पर रोजाना की जरूरत के सामान मिलते थे, उन्हीं कीमतों पर धर्मतल्ला में सामान की बिक्री भाजपा की ओर से की गयी.
आलू दो रुपये किलो, प्याज पांच रुपये किलो व अन्य सामग्री भी इसी तरह बेहद सस्ती कीमतों में बेची गयी. कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में लोगों ने जब इतनी सस्ती सब्जियां व अन्य सामान को मिलते देखा, तो हाथों-हाथ उसे खरीदने के लिए लाइन लग गयी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि इतने सस्ते सामान देख कर लोगों को अहसास हुआ कि श्री वाजपेयी के शासनकाल में महंगाई को सिर उठाने नहीं दिया जाता था. पांच फरवरी को ब्रिगेड में नरेंद्र मोदी की सभा के पहले प्रदेश भाजपा की ओर से जोरदार प्रचार अभियान छेड़ा गया है. लोगों को सभा की जानकारी देने के लिए भाजपा की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं.