पटना: बिहार के सभी जिला अस्पतालों में नेत्र सजर्री मई से करने का लक्ष्य तैयार किया गया है. इसके लिए सभी जिलों में नेत्र सजर्नों की बहाली होगी और मार्च से वहां मरीजों को ओपीडी की सुविधा मिलने लगेगी. यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बैठक में लिया.
जिला स्तर पर नेत्र रोगियों का इलाज कैसे संभव हो, इसको लेकर रणनीति तैयार की गयी है. इसके लिए सभी सिविल सजर्नों को भी दिशा-निर्देश दिया गया है, ताकि वे जिला अस्पतालों में जगहों का चयन करें और वहां ओपीडी के साथ ओटी का भी निर्माणकिया जाये.
क्या-क्या होंगी सुविधाएं
ऑपरेशन की सभी सुविधाएं मुफ्त
मरीजों को लगने वाला लेंस मुफ्त त्नइंडोर में नहीं लगेगा एक भी पैसा त्न होंगी 13 तरह की मुफ्त जांच
नेत्र रोगियों को जिला अस्पतालों में सुविधा मिल सके, इसके लिए नेत्र ओपीडी की सुविधा मार्च तक हो जायेगी. इसके बाद नेत्र सजर्री की संपूर्ण व्यवस्था की जायेगी. जिला अस्पतालों में नेत्र सजर्नों की बहाली होगी.
– दीपक कुमार, स्वास्थ्य सचिव
काउंसेलिंग की भी व्यवस्था
नेत्र संबंधी बीमारियों को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है, जिसके कारण उनकी बीमारी उस वक्त पकड़ में आती है, जब वह गंभीर हो जाती है. ओपीडी के साथ नेत्र संबंधी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए काउंसेलिंग भी की जायेगी. इसके जरिये लोगों को बताया जायेगा कि वह अपनी आंखों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए उन्हें चिकित्सकों के पास कब आना पड़ेगा, इसकी पूरी जानकारी लोगों को जिला अस्पताल में दी जायेगी.