स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी अगले महीने एक अपडेट के जरिए अपने इंस्टैंट मेसेंजर ऐप पर फ्री वॉइस कॉल शुरू करेगी. इसके यूजर्स सर्फिग कर सकेंगे और ब्लैकबेरी मेसेंजर चैनल्स क्रिएट कर सकेंगे. इसके अलावा वे कॉन्टेंट भी शेयर कर सकेंगे. ब्लैकबेरी के सीनियर डायरेक्टर (चैनल मार्केटिंग इन एशिया पिसफिक) कृष्णदीप बरु आ ने ईटी को बताया कि ऐप का ग्लोबल अपडेट कुछ हफ्तों में हो जाएगा.
इससे बीबीएम वाइबर, लाइन और वॉट्स ऐप जैसे ऐप से सीधी होड़ में आ जाएगा. यह ऐप यूजर्स को फ्री कॉल्स करने की सहूलियत भी देगा. कनाडा की कंपनी ने बीबी 10 यूजर्स के लिए बीबीएम वॉइस पिछले साल लांच किया था. अब कंपनी ऐंड्रॉयड, आईफोन और ब्लैकबेरी ओएस 5 वाले स्मार्टफोन्स पर फ्री कॉलिंग की सुविधा देगी. अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर करीब 10 करोड़ लोग बीबीएम इस्तेमाल करते हैं. बरुआ ने कहा कि बीबीएम पर विडियो कॉल निकट भविष्य में हर प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. यह अभी बीबी 10 डिवाइसेज़ पर उपलब्ध है.
बरुआ ने यह नहीं बताया कि यह सुविधा अगले ऐप अपडेट में शामिल होगी या नहीं. कंपनी निकट भविष्य में विंडोज डिवाइसेज के लिए भी बीबीएम लांच कर सकती है. यह एकमात्र ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो इस समय बीबीएम को सपोर्ट नहीं करता है. बरु आ ने कहा कि वे लगातार प्रयोग कर रहे हैं और उम्मीद है कि सही वक्त पर नए प्लैटफॉर्म पर जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.