जहानाबाद
जिलाधिकारी व एसपी के निर्देश पर शहर के नया टोला, राजाबाजार और रेलवे स्टेशन के समीप टेनी विगहा में डीटीओ कार्यालय में बिचौलिया का कार्य कर रहे लोगों के घरों पर छापेमारी हुई. हालांकि, अन्य जगहों पर रहने वाले बिचौलिये तो पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके, लेकिन टेनी विगहा के रहने वाले स्थायी निवासी नालंदा जिला के सुमन कुमार पुलिस के गिरफ्त में आ गया.
आर्थिक अपराध कोषांग की पुलिस ने उसके पास से कई डायरी, वाहनों का टैक्स टोकन, चालान एवं वाहन संबंधित कई कागजात भी बरामद किया. नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बरामद कागजातों की जांच की जा रही है और गिरफ्तार बिचौलिया के कर्मचारियों के साथ मिली भगत की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि छापेमारी से पूर्व एक सप्ताह से डीटीओ कार्यालय की रेकी जा रही थी. मालूम हो कि राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में बिचौलियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है.