11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने गंवाई शीर्ष वनडे रैंकिंग, इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

दुबई : भारतीय टीम फिर ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गयी है और आज इंग्लैंड को हराकर शीर्ष पर पहुंचने वालेऑस्ट्रेलिया से उसे अपना स्थान वापस हासिल करने के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे में जीत हासिल करनी होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम आज इंग्लैंड को पांच रन से मात देकर […]

दुबई : भारतीय टीम फिर ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गयी है और आज इंग्लैंड को हराकर शीर्ष पर पहुंचने वालेऑस्ट्रेलिया से उसे अपना स्थान वापस हासिल करने के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे में जीत हासिल करनी होगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम आज इंग्लैंड को पांच रन से मात देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4.1 से शिकस्त देकर पहले स्थान पर पहुंची. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 0.2 से हारकर ऑस्ट्रेलिया को नंबर एक रैंकिंग स्थान गंवा दिया था लेकिन इंग्लैंड ने शुक्रवार को चौथे वनडे में जीत दर्ज कर भारतीयों को फिर शीर्ष पर पहुंचा दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आज एडिलेड में पांचवें और अंतिम वनडे में पांच रन से जीत दर्ज कर श्रृंखला और वनडे रैंकिंग में पहला स्थान अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम अब भी 0.2 से पीछे चल रही है और उसे दोबारा शीर्ष स्थान हासिल करने के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो मैच जीतने होंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल तीसरा वनडे टाई रहा था.

ऑस्ट्रेलिया ने 114 रेटिंग अंक से दूसरे स्थान से श्रृंखला की शुरुआत की थी जबकि इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग अंक से तीसरे स्थान पर थी. श्रृंखला के खत्म होने के बाद आस्ट्रेलिया ने तीन रेटिंग अंक हासिल किये जिससे टीम 117 रेटिंग अंक से तालिका में शीर्ष पर पहुंची. भारत के भी इतने ही रेटिंग अंक हैं लेकिन जब दशमलव अंक के हिसाब से गणना हुई तो माइकल क्लार्क की टीम महेंद्र सिंह धोनी की टीम से ऊपर रही. वहीं इंग्लैंड को दो पायदान का नुकसान हुआ, टीम 109 रेटिंग अंक से दक्षिण अफ्रीका से एक स्थान पीछे चौथे स्थान पर है.

अगर भारतीय टीम दोनों मैच जीत लेती है तो वह एक रेटिंग अंक हासिल कर 118 से ऑस्ट्रेलिया से एक अंक आगे रहेगी तथा शीर्ष पर पहुंच जायेगी. लेकिन अगर वह दो में से एक मैच हार जायेगी तो भारत एक रेटिंग गंवाकर 116 अंक से ऑस्ट्रेलिया से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहेगा. दोनों मैचों में हार का मतलब है कि भारत दो रेटिंग अंक गंवा देगा और 115 अंक से ऑस्ट्रेलिया से दो रेटिंग अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें