वाशिंगटन : उत्तर भारत के गांवों से अमेरिका लाए गए करीब 163 वैदिक पंडित लोवा स्थित महर्षि वैदिक सिटी से पिछले साल लापता हो गए. एक मीडिया रिपोर्ट में आज यह कहा गया है. शिकागो आधारित साप्ताहिक ही इंडिया ने एक खोजी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि अमेरिका लाए वैदिक पंडित दयनीय परिस्थितियों में रखे गए थे और उन्हें प्रति घंटे 75 सेंट से भी कम भुगतान किया जाता था.
अखबार ने विश्वविद्यालय के प्रमुख के हवाले से बताया है कि वे लोग आव्रजन उद्देश्यों के लिए या अमेरिकी सपनों को पूरा करने के लिए चहारदीवारी फांद कर निकल गए. हालांकि महर्षि वैदिक सिटी से कोई फौरी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है जहां करीब 1050 पंडित हैं.