नयी दिल्ली: पूर्व दिल्ली में रविवार को एक चलती कार में 28 साल की एक शादीशुदा महिला से कथित तौर पर उसके दोस्त ने बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में तब पता चला जब स्थानीय लोगों ने महिला को रविवार शाम आनंद विहार बस टर्मिनल के पास रोते हुए पाया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया जहां उसने पुलिस को बताया कि दो अन्य पुरुषों के सामने उसके दोस्त ने चलती कार में उससे बलात्कार किया. महिला के मुताबिक, जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उसे मारा-पीटा भी.’’
पुलिस के मुताबिक, महिला को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने आयी थी क्योंकि उसने किसी फैक्टरी में नौकरी दिलाने का वादा किया था.