इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि देश की सेना ने आज कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया.पाकिस्तानी सेना के सूत्रों ने बताया, हमारी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं किया. इससे पहले, दिन में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा क्षेत्र के उरी सेक्टर की कमान चौकी पर बिना उकसावे के लगातार तीन घंटे तक फायरिंग की थी.
19 इंफैंटरी डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अनिल चौहान ने कहा कि फायरिंग का मकसद निश्चित तौर पर नियंत्रण रेखा के पास शांति भंग करना था.पाकिस्तान ने भारत के 65वें गणतंत्र दिवस के दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.