नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में नाव दुर्घटना पर आज दुख जताया और सभी केंद्रीय एजेंसियों से बचाव अभियान में सहयोग करने के लिए कहा.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, अंडमान में नाव दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शोक जताया है और लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में पर्यटकों को लेकर जा रही नाव के डूब जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई.