22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

नयी दिल्ली : पूरे देश में आज 65वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक से ऐतिहासिक लालकिले तक दोनों ओर उत्साही जनता के विशाल हुजूम के बीच आधुनिक युग की विभिन्न क्षेत्रों की देश की उपलब्धियों और देश की सुरक्षा की गारंटी देने वाली फौज की क्षमता का आज भव्य […]

नयी दिल्ली : पूरे देश में आज 65वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक से ऐतिहासिक लालकिले तक दोनों ओर उत्साही जनता के विशाल हुजूम के बीच आधुनिक युग की विभिन्न क्षेत्रों की देश की उपलब्धियों और देश की सुरक्षा की गारंटी देने वाली फौज की क्षमता का आज भव्य प्रदर्शन हुआ.

राष्ट्रपति भवन के समीप से रायसीना हिल्स की ओट से परेड की अगुवाई करने वाली सेना की पहली टुकड़ी की झलक पाते ही विजय चौक से राजपथ तक, लोगों की करतल ध्वनियों से गूंज गया. परेड का नेतृत्व दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो मित्रा ने किया. दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजवीर सिंह सैकंड-इन-कमांड रहे.

इस साल की परेड में भारत के पहले स्वेदश विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा. डीआरडीओ द्वारा तैयार इस विमान को भारत की वायु रक्षा तैयारियों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. पंजाब और हरियाणा में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही. दोनों राज्यों में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच तिरंगा फहराया गया और रंगारंग परेड हुए. दोनों राज्यों के कई जिलों एवं संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी और स्कूली बच्चों का दल परेड में शामिल हुए.

पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल और हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने क्रमश: पटियाला और गुड़गांव में झंडा फराया जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लुधियाना और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नूह में झंडे को सलामी दी. चंडीगढ़ में प्रशासक के सलाहकार केके शर्मा ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी.

बिहार की राजधानी पटना में 65वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल डीवाई पाटिल ने भ्रष्टाचार को देश एवं राज्य की प्रगति की सबसे बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि इसे जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनायी है. उन्होंने कहा कि निगरानी विभाग, निगरानी विशेष कोषांग एवं आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध प्रभावकारी मुहिम जारी है.

वहीं मध्यप्रदेश में राज्यपाल रामनरेश यादव ने भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड, सीआईएसएफ, एनसीसी और आरएएफ की मिलीजुली परेड की सलामी लेने के बाद कहा, मध्यप्रदेश में हमने गण और तंत्र के रिश्तों को मजबूत बनाया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अब बीमारु नहीं रहा और इस बदलाव में कुशल वित्तीय प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

मिजोरम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल वक्कोम पुरुषोत्तम ने आज कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप नयी भूमि उपयोग नीति ने राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद की है और इसकी वजह से 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान जीएसडीपी विकास दर 11 प्रतिशत रहा.

राज्यपाल ने यहां के असम रायफल्स मैदान में तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा कि राज्य की आर्थिक वृद्धि दर, राष्ट्रीय दर से अधिक 7.8 प्रतिशत दर्ज की गयी. वहीं तमिलनाडु में परंपरागत धूमधाम और उल्लास के साथ 65वां गणतंत्र दिवस मनाया गया.

प्रसिद्ध मरीना बीच से सटे मैदान में राज्यपाल के रोसैया ने तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री जयललिता ने पुलिस कर्मियां और नागरिकों को वार्षिक पुरस्कार दिए. रोसैया ने तिरंगा लहराया और सशस्त्र सेनाओं, राज्य पुलिस शाखा और स्काउट एंड गाइड के सदस्यों के मार्च पास्ट के बीच झंडे को सलामी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें