17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप खरसावां : प्रखंड के दलाईकेला आदिवासी टोला से मोसोडीह, कोचा मोड़ होते हुए हिंदुसाही तक तक चल रही सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिल कर रोक दिया है. सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने तथा नियम को ताक पर रख कर […]

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप

खरसावां : प्रखंड के दलाईकेला आदिवासी टोला से मोसोडीह, कोचा मोड़ होते हुए हिंदुसाही तक तक चल रही सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिल कर रोक दिया है.

सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने तथा नियम को ताक पर रख कर कार्य करने का आरोप लगाया गया है.

इससे पूर्व दलाईकेला में ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर निर्माणाधीन सड़क के संबंध में चर्चा की. बैठक में तय किया गया कि जब तक निर्माण कार्य की जांच नहीं होती है और सड़क निर्माण कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती जाती है काम होने नहीं दिया जायेगा.

बैठक में तय किया गया कि सड़क निर्माण की जांच की मांग को लेकर ग्रामीण स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को जिला के उपायुक्त से मिलेंगे. ग्रामीणों का आरोप है कि कलवेट निर्माण में लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है. सड़क निर्माण से संबंधित बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.

लोगों को निर्माण कार्य की जानकारी तक नहीं दी जा रही है. मजदूरी का भुगतान भी काफी कम किया जा रहा है. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड प्रमुख अमर सिंह हांसदा, मुखिया संध्या बेला बिरुआ, पंचायत समिति सदस्य कमल कृष्ण प्रधान, भाजपा नेता अंजन प्रधान, गांव के वार्ड सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे. एक सप्ताह पूर्व भी ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य कमल कृष्ण प्रधान के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की थी. 4.95 किमी की इस सड़क का निर्माण दो करोड़ 42 लाख 66 हजार की लागत से हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें