नव पंजीकृत मतदाताओं के बीच इपिक का वितरण
जहानाबाद (नगर): लोकतांत्रिक देश में मतदान का महत्व काफी अधिक है. मतदाता मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लें तथा लोकतंत्र का मजबूत बनाएं. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मो. सोहैल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि लोगों को निर्भिक होकर निष्पक्षता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आएं. इस अवसर पर अपर समाहर्ता ज्ञान शंकर दास ने युवाओं से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने लोगों से अपील किया कि 18 वर्ष की आयु वाले सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची अवश्य दर्ज कराएं. इस अवसर पर लोगों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीएस संपत का संदेश सुनाया गया एवं जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में उपस्थित लोगों को निर्वाचन संबंधी शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर डीएम द्वारा नव पंजीकृत मतदाताओं के बीच इपिक का वितरण किया गया. वहीं मतदाता पुनरीक्षण एवं शत प्रतिशत फोटो अच्छादन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर को डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व इस अवसर पर जिलाधिकारी आवास से गांधी मैदान तक प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया.
लोगों को दिलायी गयी शपथ
कुर्था (अरवल). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनायी गयी. जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रओं द्वारा प्रभात फेरी निकाल मतदाताओं को जागरूक किया गया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी ने लोगों को मतदाता के प्रति जागरूकता के साथ शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र सिंह बीएलओ संतोष कुमार, जितेंद्र चौधरी शिक्षक विनोद कुमार, उदय चौधर, नाजीर दीपक कुमार सिन्हा, जीपीआरओ नवीन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
लोकतंत्र में पूर्ण अस्था रखें
हुलासगंज. प्रखंड क्षेत्र के हुलासगंज इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी एवं इलाके गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह की अध्यक्षता प्रो. सत्येंद्र नारायण ने की. उन्होंने शपथ दिलाते हुए लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने तथा अपने देश के लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शांति पूर्ण निर्वाचन के गरिमा को अछुन्न रखते हुए स्वच्छ राजनीतिज्ञ का चयन करने की बात क ही. कार्यक्रम में प्रो. वृजबिहारी शर्मा, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रो. राजेंद्र शर्मा आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ सत्यनारायण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.