19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शान से लहरायेगा तिरंगा

गोपालगंज. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहरायेगा. रविवार को होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह के जश्न में गांव से शहर तक रंग चुका है. चौके-चौराहों एवं शहर बाजार में आजादी के तरानों की धुन गूंज रही है. हर तरफ राष्ट्रीयता के इस समारोह को मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी […]

गोपालगंज. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहरायेगा. रविवार को होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह के जश्न में गांव से शहर तक रंग चुका है. चौके-चौराहों एवं शहर बाजार में आजादी के तरानों की धुन गूंज रही है. हर तरफ राष्ट्रीयता के इस समारोह को मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के मिंज स्टेडियम में सरकारी स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की गयी है. इसके लिए मिंज स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में तिरंगा को सलामी दी जायेगी. वहीं, कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. गणतंत्र दिवस के के पूर्व संध्या पर जवानों ने परेड कर अभ्यास किया. शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं को भी सजायी गयी है.

इन सभी स्थलों पर झंडोत्ताेलन होगा. मुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में होना है. मुख्य समारोह के बाद संध्या में आंबेडकर भवन में कार्यक्रम होगा. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड कार्यालय व थाना परिसर में जहां झंडोत्ताेलन की तैयारी है, वहीं जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा अन्य कार्यालयों में भी झंडोत्ताेलन किया जायेगा. जिले के आम से खास लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली है. जिले के विद्यालयों के बच्चे पूरी तरह से राष्ट्रीयता के रंग में रंग गये हैं. बच्चों ने एक सप्ताह पूर्व से ही इसकी तैयारी की है. स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. छात्र-छात्रएं जागरूकता के लिए झांकी भी निकालेंगे. वहीं, खेलकूद का भी आयोजन किया जायेगा. शहर के बिहार विकास विद्यालय, बरौली के बीबीसी विद्यालय, कारमेल मिशन, उच्च विद्यालय, बरौली सहित कई संस्थाओं में दिन भर कार्यक्रम होंगे. गणतंत्र दिवस के स्वागत में बाजार भी पूरी तरह तैयार है. शहर से लेकर गांव के बाजार पर गणतंत्र दिवस तिरंगे की रंग में रंगी हुई है. इस बार बाजार में प्लास्टिक रोटो एवं अन्य हैंडलूम कपड़ों के तिरंगा उतारे गये हैं. शनिवार को दुकानों पर दिन भर तिरंगा खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी रही. विद्यालय के बच्चों से लेकर साइकिल सवार और गाड़ी चालक भी तिरंगा खरीदते नजर आये. पूरे जिले में पांच लाख से अधिक के तिरंगा बिकने की उम्मीद व्यवसायियों को है. तिरंगा के अलावा तिरंगा डिजाइन की टोपी, टैटू और स्टिकर की बिक्री भी दिन भर होती रही. गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां दिखेंगी. स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला हेल्पलाइन, आपूर्ति विभाग, निर्वाचन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मनरेगा, इंदिरा आवास सहित कई विभागों की झांकियां भी मुख्य समारोह आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं, जिले के कई संगठन भी आकर्षक झांकियों की तैयारियों में लगे हैं. जिले के विभिन्न गांवों से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक तिरंगा लहरायेगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सभी प्रखंड मुख्यालयों में बीडीओ तिरंगा फहरायेंगे. वहीं, विभिन्न संगठनों के द्वारा भी झंडोत्ताेलन किया जायेगा. पंचदेवरी के प्रखंड मुख्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बगहवां, टॉपर्स एकेडमी, पीडी सेंट्रल एकेडमी सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों पर झंडोत्ताेलन किया जायेगा. जबकि मांझा में प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ, बीआरसी भवन पर बीइओ तारा सिंह, आइसीडीएस कार्यालय पर सीडीपीओ, अंचल कार्यालय पर सीओ, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, माधव उच्च विद्यालय में प्राचार्य, थाने में थानाध्यक्ष संतोष कुमार व रेनबो शिक्षक संस्थान के निदेशक सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में संस्था के प्रधान के द्वारा झंडोत्ताेलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें