गोड्डा : शहर के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस कप्तान के निर्देश पर बैरिकेडिंग लगाने के लिये ड्रम तैयार किया गया है. शहर के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों, मुख्य चौक-चौराहों व सड़क पर बैरिकेडिंग लगाने की व्यवस्था पुलिस ने की है.
प्रभारी थानेदार अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर गोड्डा-भागलपुर मार्ग, पथरा मुख्य मार्ग, गोड्डा कॉलेज मार्ग एवं गोड्डा-पीरपैंती रोड के रौतरा मोड़ के समीप पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाने की व्यवस्था की है. इन सभी स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात रहेगी. 26 जनवरी तक सभी बैरिकेडिंग बोर्ड लगा दिये जायेंगे.