गणतंत्र दिवस व जिले के स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
नवादा : गणतंत्र दिवस व जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. गणतंत्र दिवस को लेकर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं व निजी आवासों पर तिरंगा फहराने की तैयारी लोग कर रहे हैं.
जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल मुख्यालयों पर भव्य कार्यक्रमों की रूप रेखा बनायी गयी है. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा. यहां जिले के प्रभारी मंत्री रमई राम ध्वजारोहण करेंगे और सलामी लेंगे.
रविवार की सुबह साढ़े 6 बजे प्रभातफेरी से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी जो 27 जनवरी शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा. प्रभातफेरी में सभी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके लिए डीइओ को निर्देश दिया गया है. झंडा बांधने का कार्य नजारत शाखा व सर्जेट मेजर को दिया गया है. हरिश्चंद्र स्टेडियम में रंग बिरंगे झंडा, छोटे-छोटे तिरंगा झंडा लगेगा व बैलून उड़ाया जायेगा. झंडोत्तोलन के अवसर पर 18 सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी.
झांकियों के लिए 20 ट्रैक्टरों की व्यवस्था करने का निर्देश परिवहन पदाधिकारी को दिया गया है. राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति राजकीय कन्या इंटर विद्यालय की लड़कियां करेंगी, जिन्हें डीएम द्वारा सम्मानित किया जायेगा. संयुक्त परेड कार्यक्रम में सैफ, बीएमपी, गृह वाहिनी, एनसीसी व स्काउट के जवान शामिल होंगे.
मुख्य कार्यक्रम के बाद दोपहर में मेवालाल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट नवादा व रजाैली के बीच होगा. इसके बाद शाम साढ़े चार बजे से नगर भवन में क्विज प्रतियोगिता दो ग्रुपों में बांट कर होगी. 26 जनवरी को सभी शराब की दुकानें व कसाई खाना बंद रहेगा.