सेवाग्राम (महाराष्ट्र) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 50 फीसदी सांसद सांसद स्थानीय क्षेत्रीय विकास निधि (एमपीलैड) के पक्ष में नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने पिछले महीने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर योजना के प्रावधानों में बदलाव या इसकी जगह नया कार्यक्रम लाने की मांग की थी.
राहुल ने कहा कि इस योजना में इतना धन नहीं मिलता कि पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य कराया जा सके. इससे लोकसभा क्षेत्रों में सदस्यों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस बारे में सोचना चाहिए. लोकसभा चुनाव 2014 के लिए पार्टी का घोषणापत्र बनाने में अनेक क्षेत्रों के लोगों को शामिल करने के पार्टी के अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
* जिम्मेवारी : उम्मीदवारी के बारे में फीडबैक, प्रचार, चुनावी गतिविधियों, नेता, प्रत्याशी और संगठन सदस्यों की गतिविधियों, कार्यकर्ता से तालमेल, तैयारियों पर विस्तृत रिपोर्ट सीधे राहुल गांधी को देंगे.