देवघर: झारखंड राज्य अनुसचिवीय(समाहरणालय संवर्ग) कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा. समाहरणालय में सिर्फ अफसर दिखे, सभी कर्मी हड़ताल पर रहे. पूर्व निर्धारित मांगों के समर्थन में कचहरी परिसर स्थित वट-वृक्ष के सामने समाहरणालय के जिला, अनुमंडल, सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय के लिपिक संवर्ग के शत-प्रतिशत सदस्यों ने सभा स्थल पर नारेबाजी व प्रदर्शन किया और धरना पर बैठे रहे.
इस बार लिपिक संवर्ग भी आंदोलन में साथ है. संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार राजहंस ने दावा किया है कि हड़ताल पूरी तरह सफल है. मौके पर विभिन्न कर्मचारी संगठन, महासंघ भी इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए मैदान में उतर गये हैं.
जिसमें राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) के राज्य अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार पांडेय, जिला मंत्री कामदेव राय, राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विकास चंद्र मिश्र, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अरुणानंद झा, अरुण कापरी, प्रह्वाद राय, पंचायत सेवक संघ के जिलाध्यक्ष,जदयू नेता सुबोध कुमार व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र रवानी आदि ने आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से मांग पूरी करने का अनुरोध किया है.