शिवहरः सिविल सर्जन के स्तर से सारे नियमों को ताख पर रख कर पीएचसी, शिवहर को स्वास्थ्य उप केंद्र फतहपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है. इसको लेकर शिवहर प्रखंड प्रमुख उमेश पासवान ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. प्रमुख ने डीएम सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को आवेदन देकर पीएचसी को स्थानांतरित करने से संबंधित सिविल सर्जन के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. आवेदन में प्रमुख ने कहा है कि पीएचसी के लिए एक एकड़ भूमि, निर्धारित कमरों की संख्या व ऑपरेशन थियेटर समेत अन्य सुविधाएं होनी चाहिए.
वहीं फतहपुर स्वास्थ्य उप केंद्र का कोई अपना जमीन नहीं है. यह उप केंद्र मठ की जमीन में संचालित है. यहां पीएचसी के लिए निर्धारित मापदंड को यह उप स्वास्थ्य केंद्र पूरा नहीं करता है. यहां कोई संसाधन भी उपलब्ध नहीं है. इस लिहाज से सीएस के आदेश को निरस्त किया जाना आवश्यक है. प्रमुख ने कहा है कि बिहार में सभी पीएचसी प्रखंड मुख्यालय में संचालित है. शिवहर पीएचसी को फतहपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया जाना सुरक्षा कारणों से भी ठीक नहीं है.
जिले में एक एकड़ जमीन मात्र एपीएचसी कुशहर व स्वास्थ्य उप केंद्र जहांगीरपुर में उपलब्ध है, लेकिन सिविल सर्जन ने उक्त दोनों स्थानों की उपेक्षा कर राजनीति तुष्टिकरण नीति के तहत शिवहर पीएचसी को फतहपुर में स्थानांतरित किया है. डीएम को बताया है कि पीएचसी पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रखंड समिति के अंतर्गत आता है, पर प्रमुख से कोई राय नहीं ली गयी है. सिविल सर्जन ने कुछ भी बताने से इनकार किया.सिविल सर्जन का कहना था कि कार्यालय में आने पर हीं वह कोई जानकारी देगी.