15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका भ्रूणहत्या अपराध

शिवहरः बालिका दिवस पर डुमरी कटसरी बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बालिका भ्रूण हत्या व राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा करने के साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसका उद्घाटन सीओ सह सीडीपीओ रवींद्र […]

शिवहरः बालिका दिवस पर डुमरी कटसरी बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बालिका भ्रूण हत्या व राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा करने के साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

इसका उद्घाटन सीओ सह सीडीपीओ रवींद्र कुमार ने किया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि बालिका भ्रूण हत्या एक सामाजिक अपराध है. इसे रोकने के लिए सभी वर्ग को आगे आना होगा. बालक के अनुपात में बालिकाओं की संख्या कम होती जा रही है जो चिंता का विषय है. महिला राष्ट्र की निर्माता है. इनके सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा से हीं देश आगे बढ़ेगा.

पर्यवेक्षिका मधुरिमा कुमारी ने महिलाओं की सामाजिक स्थिति का रेखांकित किया. कहा कि जब तक बालिकाओं में चेतना पैदा नहीं होगी तब तक वे शसक्त नहीं हो सकती है. पर्यवेक्षिका गौरी कुमारी ने कहा कि एक ओर महिलाओं की देवी की रूप में पूजा होती है, जहां पुरुष सिर झुकाते हैं. लोग मूर्ति की पूजा करते हैं, पर चैतन्य रूप में घरों में रह रही महिलाएं उपेक्षित होती है. बालिका भ्रूण हत्या समाज के लिए कलंक है. मौके पर प्रशिक्षक संगीता कुमारी, सरिता कुमारी, ललिता कुमारी, शीला कुमारी, रेणु कुमारी, रीना कुमारी व पूजा कुमारी समेत अन्य मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें