पटना: कोतवाली थाने की गुरुद्वारा गली में रेलवे के रिटायर्ड कमांडेंट नवल किशोर प्रसाद के दो मंजिले आवास से चोरों ने 14 लाख के गहने समेत तमाम कीमती सामान चुरा लिये. जिन सामान को नहीं ले जा सके, उनको तहस-नहस कर दिया.
चोरों ने उनके आवास के 18 कमरों के तमाम तालों व आठ अलमारियों को कुल्हाड़ी व कड़े हथियार से प्रहार कर तोड़ दिया और उसमें रखे डायमंड, सोने-चांदी के आभूषण, टीवी, गीजर, कीमती नल, महंगे कपड़े, कंप्यूटर व अन्य सामान ले कर भाग गये. जिस समय घटना हुई उस समय श्री प्रसाद अपने आवास पर नहीं थे. वे बेटे के पास चेन्नई गये हुए थे. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस, एफएसएल व डॉग स्कवॉयड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालांकि इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इस घटना ने देर रात पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान लगा दिया है.
नल व शॉवर भी ले गये : उनके आवास में एक बड़ा-सा गेट है और घर चहारदीवारी से घिरी है. उसी के रास्ते चोर अंदर पहुंचे थे. दोमंजिले मकान में कमरों की तलाशी के दौरान वे कीमती सामान लेते गये और बाकी सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां तक कि बाथरूम में लगे नल व शॉवर भी खोल कर अपने साथ ले गये. जिस तरह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि कम से कम तीन से चार घंटे चोर उस आवास में रहे हैं. उधर, बेटा डीके सिन्हो ने बताया कि चोरों ने घर को तहस-नहस कर दिया.
गये थे बेटे के पास
दरअसल, नवल किशोर प्रसाद पत्नी के साथ 16 जनवरी को बड़े बेटे डीके सिन्हा के चेन्नई स्थित आवास पर गये हुए थे. इसी बीच 20 जनवरी को उनके पड़ोसियों ने जानकारी दी कि उनके घर के आंगन में सारे सामान बिखरा पड़े हैं. घटना की जानकारी मिलते ही नवल किशोर प्रसाद, उनके बेटे डीके सिन्हा (मल्टी नेशनल कंपनी में अधिकारी) व छोटा बेटा पुष्कर (सिलीगुड़ी में सीडीए अधिकारी) तुरंत ही किसी तरह रेल टिकट की व्यवस्था कर शुक्रवार को यहां पहुंचे.