10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने कहा जननायक के अधूरे कामों को पूरा कर रहा हूं

समस्तीपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जननायक कर्पूरी ठाकुर जो कार्य अधूरा छोड़ कर चले गये थे, उसे पूरा करने में जुटे हैं. कई क्षेत्रों में महिलाओं को आधा हक दिलाया है. पोशाक व साइकिल योजना ने बेटियों में पढ़ने की ललक बढ़ायी है. मुख्यमंत्री कर्पूरी ग्राम के प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार […]

समस्तीपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जननायक कर्पूरी ठाकुर जो कार्य अधूरा छोड़ कर चले गये थे, उसे पूरा करने में जुटे हैं. कई क्षेत्रों में महिलाओं को आधा हक दिलाया है. पोशाक व साइकिल योजना ने बेटियों में पढ़ने की ललक बढ़ायी है. मुख्यमंत्री कर्पूरी ग्राम के प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, बिहार के मेधावी युवा देश के विभिन्न हिस्सों में परचम लहरा रहे हैं. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसी वर्ष सूबे में एक हजार नये स्कूल खोले जा रहे हैं. सड़कों का जाल बिछा कर नदियों पर सेतु बना कर दिलों को जोड़ा है. फिर भी कुछ लोगों को विकास नहीं दिखता है. उनके लिए आइ स्पेशलिस्ट बहाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार कभी नरसंहार के लिए सुर्खियों में रहता था. आज कानून का राज है. सीएम ने कहा कि उन्होंने सभी वर्गो का समूल विकास कर शांति और भाइचारे का माहौल कायम किया है. आज कृषि रोड मैप के सहारे पहले धान अब गेहूं में रिकॉर्ड उत्पादन कर क्षितिज पर चमक रहे हंै. इसके लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा जायेगा.

आठ वर्षो से लगातार अपने बलबूते पर ही बिहार का विकास कर रहे हैं. इसे गति देने के लिए आर्थिक आधार पर विशेष राज्य का दर्जा मांगा है, लेकिन केंद्र सरकार राजनीतिक कारणों से हाथ पीछे खींच रही है, लेकिन हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर ही दम लेंगे. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति से विकास होगा, जिसे बिगाड़ने की साजिश भी चल रही है. इसकी अनदेखी करने का आह्वान करते हुए आपसी मेलजोल से ताकतवर बिहार का निर्माण करने का संकल्प लें. यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी जननायक कपरूरी ठाकुर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

योजनाओं का शिलान्यास

कर्पूरी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से तीन अरब 16 करोड़ 16 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसमें सड़क, पुल, गोदाम, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, इ-किसान भवन, सामुदायिक भवन, कटाव निरोधक कार्य, विश्रमालय, जलापूर्ति योजना आदि शामिल हैं.

प्रार्थना सभा में शामिल हुये सीएम

कर्पूरी ठाकुर की 90 वीं जयंती पर उनके जन्म स्थल पर निर्मित स्मृति पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया. गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी कालेज व प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय परिसर स्थित कपरूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इससे पूर्व सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें