13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशक्त मॉनीटरिंग सिस्टम जरूरी

अररिया: जिले में संचालित अक्षर आंचल योजना की कार्य संचालन समिति की बैठक में योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम अजय कुमार चौधरी योजना को महत्वपूर्ण बताया व इसकी मॉनीटरिंग के लिए सशक्त सिस्टम विकसित करने का निर्देश दिया़ गौरतलब है कि अक्षर आंचल योजना का संचालन महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के […]

अररिया: जिले में संचालित अक्षर आंचल योजना की कार्य संचालन समिति की बैठक में योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम अजय कुमार चौधरी योजना को महत्वपूर्ण बताया व इसकी मॉनीटरिंग के लिए सशक्त सिस्टम विकसित करने का निर्देश दिया़ गौरतलब है कि अक्षर आंचल योजना का संचालन महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के वयस्क असाक्षरों को साक्षर करने के लिए शुरू किया गया है़

समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुये डीएम ने ये तो कहा कि योजना इस जिले के लिये खास तौर पर महत्वपूर्ण है़ उन्होंने इसे जमीन पर उतारने की भी हिदायत दी़ जहां उन्होंने योजना की जमीनी सच्चाई जानने के लिए सशक्त मॉनीटरिंग सिस्टम विकसित करने व सही आंकड़े जुटाने का निर्देश दिया व कहा कि योजना की सफलता के लिए क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार लोगों की प्रतिबद्घता अहम है़

जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम के सुझाव पर बैठक में तय हुआ कि अक्षर आंचल योजना के तहत खोले गये साक्षरता केंद्रों पर साक्षर होने वाली महिलाओं का डाटाबेस तैयार किया जायेगा, ताकि नवसाक्षरों में आयी जागरूकता व उन्हें मिलने वाली विकास योजनाओं की सही जानकारी मिल सक़े ये भी तय हुआ कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को भी टीओटी के रूप में जोड़ा जाय़े फरवरी माह में आयोजित होने वाले अक्षर मेला में चुनावी साक्षरता व आपदा सुरक्षा जैसे विषय पर फोकस करने के प्रस्ताव को भी डीएम ने मंजूरी दे दी़ डीएम कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में डीइओ सत्येंद्र सिंह, डीपीओ एनके राम, कारा अधीक्षक राजीव झा, एसआरजी गुलेंद्र कुमार, जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकीनाथ झा, बबीता कुमारी आदि मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें