नयी दिल्ली: अंतर मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग लंबे समय से अटके स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) पर कल फैसला कर सकता है. इससे आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी का भविष्य भी तय होगा.
आयोग के निर्णय को अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह के समक्ष रखा जाएगा। अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक 27 जनवरी को होने की उम्मीद है. यही दूरसंचार कंपनियों द्वारा जमा कराए गए आवेदनों को वापस लेने की अंतिम तारीख भी है.