21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोकने वाले कानून की अमेरिका कर रहा है समीक्षा

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोकने वाले कानून की समीक्षा कर रहा है.यह कानून कांग्रेस ने पिछले सप्ताह पारित किया है. इसमें पाकिस्तान को दी जाने वाली 3.3 करोड़ डालर की मदद तब तक रोकने की बात कही गई है जब तक अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोकने वाले कानून की समीक्षा कर रहा है.यह कानून कांग्रेस ने पिछले सप्ताह पारित किया है. इसमें पाकिस्तान को दी जाने वाली 3.3 करोड़ डालर की मदद तब तक रोकने की बात कही गई है जब तक अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी को रिहा नहीं कर दिया जाता.अमेरिकी विदेश मंत्रलय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि डॉ अफरीदी के साथ किया गया सलूक और उन्हें जेल में रखा जाना अन्यायपूर्ण और अवांछित है.

उन्होंने कहा ‘‘हम कानून की भाषा की समीक्षा कर रहे हैं और निश्चित रुप से हम कानून का पालन करेंगे.’’कांग्रेस ने कुल 1.1 ट्रिलियन डालर व्यय करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी ,लेकिन इसमें से पाकिस्तान को दी जाने वाली 3.3 करोड़ डालर की आर्थिक सहायता पर अफरीदी की रिहाई तक रोक लगा दी गई है.पाकिस्तान ने अफरीदी की रिहाई की संभावना नकारते हुए कल कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है और अफरीदी के भविष्य का फैसला अदालत ही करेगी.

अमेरिकी कमांडो ने पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपे ओसामा बिन लादेन को मई 2011 में मार डाला था। बिन लादेन के मारे जाने के तत्काल बाद अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें अमेरिकी हमले में मदद करने के लिए नहीं बल्कि प्रतिबंधित लश्कर ए इस्लाम संगठन के साथ कथित रिश्तों के लिए दोषी ठहराया गया था.फिलहाल अफरीदी पेशावर की एक जेल में बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें